चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर सुंघाया मिर्ची का धुआं, 3 गिरफ्तार
पांढुर्णा : मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर पीटने और मिर्ची का धुआं छोड़कर प्रताड़ित करने की अमानवीय घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की अंजाम दी गई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ितों ने स्वजन के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पैर में रस्सी बांधकर उल्टा लटका
एक पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ साइकल से गुजरी चौक निवासी ओमकार ब्रह्मे को दही के पैसे देने गया था। इस दौरान ओमकार व मोहगांव के रहने वाले दो लोगों ने रोककर कहा कि तुम लोग घूमकर चोरी करते हो और अपनी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा लिया। पीड़ित के दोस्त को अन्य व्यक्ति ने स्कूटी पर जबरदस्ती बैठा लिया और दोनों को बड़ी पुलिया के पास ले जाकर उनके साथ मारपीट की। पैर में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया।
मिर्ची का धुआं छोड़ा
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उनके चेहरे पर मिर्ची का धुआं छोड़कर भी प्रताड़ित किया गया। दोनों के हाथों पर रस्सी की रगड़ है एवं गाल व हाथ में मारपीट करने के चोट के निशान हैं। पुलिस ने आरोपित ओमकार ब्रह्मे, निखिल कलम्बे और सुरेंद्र बनवाकरप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।