दो मालगाड़ियां टकराईं, 2 लोको पायलट की मौत

साहिबगंज।झारखंड के साहिबगंज जिले में सोमवार देर रात दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई और चार CISF जवान घायल हो गए। टक्कर के बाद एक ट्रेन में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

हादसा रात तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई और दोनों ट्रेनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में मृतक लोको पायलटों में एक अंबुज महतो (बोकारो) और दूसरे बीएस मॉल (बंगाल) हैं। घायल जवानों का इलाज बरहेट सदर अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई, जिसे दमकल कर्मी बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर भीड़ जमा हो गई और ट्रेनों की टक्कर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

एक घायल लोको पायलट जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के कंट्रोल रूम से बात करने पर मेन लाइन की जानकारी मिली थी, लेकिन जब ट्रेन वहां पहुंची तो मेन लाइन बंद थी और लूप लाइन पर पहले से ट्रेन खड़ी थी। यह हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट एमजीआर लाइन पर हुआ, जहां ललमटिया से फरक्का एनटीपीसी तक कोयला लेकर मालगाड़ियां चलती हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई