ट्रंप का ‘टैरिफ वार’ शुरू, भारत पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ का असर

अमेरिका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘टैरिफ वार’ आज से शुरू हो गया है। ट्रंप ने सबसे पहले अपने पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अब कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका में आने वाले सामानों पर यह नया टैरिफ लगेगा। इसके अलावा, ट्रंप ने भारत को भी चेतावनी दी है और इसे इस ‘टैरिफ वार’ के लिए तैयार रहने को कहा है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि

यदि ट्रंप टैरिफ लगाते हैं, तो कनाडा इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि उनके पास मजबूत योजना है और कूटनीतिक प्रयास जारी हैं।

क्या है ‘टैरिफ वार’?

ट्रंप ने फरवरी में कनाडा और मैक्सिको को एक महीने का समय दिया था ताकि वे कुछ रियायतें दें, लेकिन अब ट्रंप ने स्पष्ट किया कि टैरिफ बढ़ाने की प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होगी। उनका लक्ष्य अमेरिका में अधिक कारखाने लाने और व्यापार असंतुलन को सुधारने का है।

अमेरिकी शेयर बाजार में हलचल

ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में हलचल मच गई है। एसएंडपी 500 इंडेक्स सोमवार को 2% गिर गया। इसके पीछे व्यापार साझेदारियों के संभावित बदलाव और बढ़ती मुद्रास्फीति का डर है।

भारत पर भी टैरिफ की धमकी

ट्रंप ने भारत को भी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इससे भारत के आयातों पर अमेरिकी टैरिफ दर में 6.5% की वृद्धि हो सकती है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा। भारत इस मामले पर अपना ‘प्लान बी’ तैयार कर रहा है, ताकि इस टैरिफ वार का मुकाबला किया जा सके।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
1 महीने रोजाना पीएं नारियल पानी! जानिए शरीर में होने लगेंगे ये 5 जबरदस्त बदलाव किन लोगों को मशरूम नहीं खाना चाहिए…
1 महीने रोजाना पीएं नारियल पानी! जानिए शरीर में होने लगेंगे ये 5 जबरदस्त बदलाव किन लोगों को मशरूम नहीं खाना चाहिए…