अमेरिका आने का प्रोसेस होगा आसान, नियमों में बदलाव करेंगे ट्रंप
दिल्ली। अमेरिका आने वाले अप्रावासियों के लिए कानून में संसोधन करके अमेरिका आने का रास्ता आसान किया जाएगा। अवैध अप्रावासियों को उनके देश वापस भेजने का प्लान लगातार आगे बढ़ रहा है। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को न्यूज एजेंसी से चर्चा के दौरान ऑवल ऑफिस में ये सब बाते कही।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जो लोग अमेरिका में आने के लिए लंबे समय से कागजी कार्रवाई करके इंतजार कर रहे है, उनके लिए नियमों में राहत दी जाएगी। हम लोगों के लिए यहां आना बहुत आसान बनाने जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक टेस्ट पास करना होगा। उन्हें पता होना चाहिए कि स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी क्या है। उन्हें आपको हमारे देश के बारे में थोड़ा बताना होगा।उन्हें हमारे देश से प्यार करना होगा।
अपराधियों को पहले भेजेंगे बाहर
ट्रंप ने कहा, कि हमारे देश में तीन सालों में 13 हजार से ज्यादा मर्डर करने वाले लोगों को छोड़ा गया है। वो सड़को में घूम रहे है और लोगों के परिवार के नजदीक है। अवैध अप्रवासियों को वापस भेजने की लिस्ट में क्रिमिनल्स सबसे ऊपर होंगे।