TRUMP ने AP न्यूज की ओवल ऑफिस में एंट्री रोकी, आरोन टेर बोले पत्रकारिता पर हमला

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस (AP) को ओवल ऑफिस में रिपोर्टर भेजने से रोक दिया। AP का दावा है कि ट्रंप ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्होंने गल्फ ऑफ मेक्सिको की जगह गल्फ ऑफ अमेरिका नाम इस्तेमाल नहीं किया।
AP की कार्यकारी संपादक जूली पेस ने कहा कि व्हाइट हाउस ने चेतावनी दी थी कि अगर न्यूज एजेंसी ने राष्ट्रपति के साथ अपनी एडिटोरियल पॉलिसी को मेल नहीं किया तो AP को ओवल ऑफिस में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने इसे स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला बताया और कहा कि यह संविधान के पहले संशोधन का उल्लंघन है।
संविधान का उल्लंघन
जूली पेस ने कहा कि ओवल ऑफिस में रिपोर्टिंग रोकना जनता तक स्वतंत्र पत्रकारिता की पहुंच को रोकता है, जो कि अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन के खिलाफ है। यह संशोधन प्रेस की आजादी की गारंटी देता है।
पत्रकारिता पर हमला
फाउंडेशन फॉर इंडिविजुअल राइट्स एंड एक्सप्रेशन के डायरेक्टर आरोन टेर ने इसे प्रेस की आजादी पर खतरनाक हमला बताया। उन्होंने कहा कि प्रेस का काम सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह ठहराना है, न कि उनका माउथपीस बनना।
गूगल का नाम बदलने का कदम
गूगल ने ट्रंप के एग्जीक्यूटिव आदेश के तहत अमेरिका के गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म पर गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया है। हालांकि, मेक्सिको में ‘मेक्सिको की खाड़ी’ नाम ही दिखाई देगा।
ट्रंप का चुनावी वादा
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका रखने का वादा किया था। उनका कहना था कि यह नाम ज्यादा “सुंदर” है और अमेरिका इस इलाके में सबसे ज्यादा सक्रिय है, इसलिए यह नाम सही है।





