ट्रंप ने इजरायल भेजा शक्तिशाली बम MK-84, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया वीडियो

येरुशलम। अमेरिका ने इजरायल को शक्तिशाली एमके-84 बमों की बड़ी खेप भेजी है। यह डिलीवरी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने की है, जिन्होंने इन बमों की डिलीवरी पर लगी अस्थायी रोक को हटा दिया था।
इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की और बताया कि यह खेप शनिवार रात इजरायल के अशदोद बंदरगाह पर पहुंची और रात भर में उतारी गई। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें शिपिंग कंटेनरों को ट्रकों पर लोड होते हुए देखा जा सकता है। फिर ये ट्रक इजरायल की वायु सेना के ठिकानों तक पहुंचे।
इजरायल को मिली हजारों टन गोला-बारूद
रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बमों की डिलीवरी के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया और कहा कि इससे इजरायल के सुरक्षा प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। गाजा युद्ध के बाद से 76,000 टन से ज्यादा सैन्य उपकरण इजरायल पहुंचे हैं।
एमके-84 बम के बारे में
एमके-84 बम, 907 किलो वजन वाला बिना गाइड वाला बम है, जो मजबूत लक्ष्यों को भेदने और बड़ी क्षति पहुंचाने में सक्षम है। पहले बाइडन प्रशासन ने इन बमों की डिलीवरी पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि उन्हें डर था कि इजरायल इनका इस्तेमाल गाजा में कर सकता है। इजरायल की सेना ने लेबनान की सीमा पर गोलीबारी की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इसके साथ ही, इजरायली सेना ने तीन लोगों को अगवा भी किया।





