PTS में प्रशिक्षु जवान की मौत, दोस्तों ने अस्पताल में कराया था भर्ती

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (PTS) में एक प्रशिक्षु जवान की मौत हो गई। 16 फरवरी को जितेंद्र सिंह ट्रेनिंग के लिए PTS में आया था, और 17 फरवरी से उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। मंगलवार सुबह चाय-नाश्ता करने के बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी।
पीटीएस प्रशासन ने उसे तत्काल झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा अस्पताल पहुंचे। जितेंद्र सिंह के पिता लक्ष्मणसिंह उर्फ कालू सिंह खेती करते हैं, और जितेंद्र घर का एकमात्र सहारा था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक पाया गया है।





