पावर हाउस ओवरब्रिज के पास दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से HR एग्जीक्यूटिव साक्षी द्विवेदी की मौत

दुर्ग। जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नेशनल हाइवे 53 पर भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय साक्षी द्विवेदी की मौत हो गई। साक्षी राजनांदगांव के एबिस प्लांट में HR एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करती थीं।
जानकारी के मुताबिक, साक्षी आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पावर हाउस स्टेशन पहुंचीं थीं। स्टेशन से बाहर निकलने के बाद वह अपने पिता की बाइक पर बैठकर मायके जा रही थीं। जैसे ही बाइक ओवरब्रिज के नीचे उतरी, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर की वजह से साक्षी के पिता सड़क किनारे जा गिरे जबकि साक्षी सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रेलर की चपेट में आ गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार से हो रहे लगातार हादसों को लेकर लोगों में भी नाराज़गी है और सुरक्षित यातायात व्यवस्था की मांग उठने लगी है।





