मध्य प्रदेश में बांधवगढ़, कान्हा और पेंच के लिए मिलेगी पर्यटकों को पीएम श्री वायु सेवा…
उमरिया | एयर टैक्सी की यह सेवा उमरिया जिले के बांधवगढ़, मंडला और बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क और सिवनी और छिंदवाड़ा जिले और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के लिए शुरू होने वाली है।
उमरिया में सुविधाजनक हवाई पट्टी
उमरिया जिले में एयर टैक्सी के लिए सुविधाजनक एयर पट्टी पहले से उपलब्ध है। हालांकि इस एयर पट्टी की मरम्म्त का कुछ काम होना है जिसके लिए हाल ही मैं पांच करोड़ से ज्यादा की एक राशि स्वीकृत होने के बाद अस्वीकृत कर दी गई।
पर्यटकों के हवाई जहlज भी उतरते हैं, पेंच और कान्हा की हवाई पट्टी के निरीक्षण का काम
उमरिया एयर पट्टी का संचालन एक जिनी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है और यहां पर्यटकों के हवाई जहlज भी उतरते हैं। जबकि पेंच और कान्हा की हवाई पट्टी के निरीक्षण का काम किया जा रहा है।
भोपाल से मिलेगा सीधा कनेक्शन
यह जानकारी भी सामने आ रही है कि तीनों नेशनल पार्कों के बीच उड़ानों का संचालन करने के साथ भोपाल से भी इन उड़ानों का सीधा कनेक्शन होगा। एयर टैक्सी की उड़ानों के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालित करने वाली जेट सर्व एविएशन प्रालि फ्लाय ओला कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से इसकी प्लानिंग की जा रही है।
एयर सफारी भी जल्द
उमरिया जिले के बांधवगढ़ में एयर सफारी के लिए उमरिया हवाई पट्टी का संचालन करने वाली निजी कंपनी ने हवाई पट्टी के आसपास अपना प्रचार भ शुरू कर दिया है।
ओपन विमान का इंतजाम किया जाएगा
एयर सफारी के लिए ओपन विमान का इंतजाम किया जाएगा जिसमें सिर्फ दो सवारी ही सवार हो सकेगी। मध्य प्रदेश के तीन नेशनल पार्क के बीच उड़ाने शुरू हो जाने से पर्यटकों को आसान सफर की सुविधा मिल जाएगी। इससे पर्यटन में काफी फायदा होगा और प्रदेश की पहचान बढ़ेगी।