तोरवा पुलिस का बड़ा एक्शन: लूट का पर्दाफाश, आरोपी और खरीददार गिरफ्तार

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन दास और खरीददार करन सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 मई की रात की है, जब पीड़ित एन. नागराजू ने शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और चोरी के इरादे से अलमारी खंगालने लगा। जब नागराजू ने शोर मचाया, तो आरोपी ने उस पर हमला किया और भागते वक्त उसका ओप्पो मोबाइल लूटकर फरार हो गया।
साइबर सेल की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि लूटा गया मोबाइल 4,000 रुपये में करन सूर्यवंशी को बेचा गया था। करन सूर्यवंशी अपने भाई मनोज सूर्यवंशी के नाम पर खरीदे गए सिम का इस्तेमाल कर रहा था। मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। साइबर सेल की तकनीकी सहायता से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सेंदरी से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान, मुख्य आरोपी नवीन दास ने स्वीकार किया कि उसने चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से जल्दबाजी में मोबाइल बेच दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों का भरोसा बढ़ा है और पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है। तोरवा पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने का काम कर रही है।