4 महीने बाद भी फरार तोमर ब्रदर्स, पुलिस के हाथ खाली

रायपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स यानी वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह और उसके भाई रोहित तोमर की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। चार महीने से फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी कर रही है, परंतु आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई।

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सूदखोरी और ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद दोनों भाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी। सिर्फ 44 दिनों में सात केस दर्ज हुए, जिनमें सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। इन मामलों में तोमर परिवार की एक बहू, भतीजा दिव्यांश, दो वकील और दो कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल में बंद हैं, जबकि दोनों भाई फरार हैं।

इस बीच, पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में सामने आया कि फरारी के बावजूद दोनों भाई अपने संपर्कों से जुड़े रहे और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिले। तोमर ब्रदर्स के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती और तेलीबांधा थानों में सात गंभीर मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने 18 जुलाई को उन्हें पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन अनुपस्थित रहने पर दोनों को फरार घोषित कर दिया गया। कोर्ट के निर्देश पर उनकी संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित है, लेकिन चार महीने बाद भी तोमर ब्रदर्स अब तक पकड़ से बाहर हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई