Today Gold Price : औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी ने खोई चमक, देखें आज का ताजा भाव…

Today Gold Price : सोना का भाव आज औंधे मुंह गिर गया है. शर्राफा बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. वही चांदी भी आसमान से सीधे जमीन पर आ गिरी है.आज अगर सोना-चांदी नहीं ख़रीदा तो पछताना पड़ सकता है. बाजार ओपन होते ही बीते कारोबारी दिन बुधवार की अपेक्षा आज गुरुवार को सोना में 1580 रुपये गिरावट देखा जा रहा है.

ibjarates में जारी आकड़ो की मानें तो 31 अक्टूबर से लगातार सोना में गिरावट देखा जा रहा है. 31 अक्टूबर को सोना 79639 रुपये में कारोबार कर रहा था. वही इन 7 दिनों में सोना 3083 रुपये टूट चूका है.लम्बे समय बाद ऐसा देखने को मिला है. जब शर्राफा बाजार में एक सप्ताह में इतनी बड़ी गिरावट आया है. हालांकि यह निवेशकों और खरीददारों के लिहाज से गोल्डन चांस है.

Read More : विजय की फिल्म GOAT हुई रिलीज, थलापति के फैंस ने थिएटर्स और सड़क पर जमकर की आतिशबाजी, देखें वीडियो Today Gold Price    

Today Gold Price : आपको बता दें कि पूरे एक साल पहले 7 नवम्बर 2023 को सोना का 61,510 रुपये में कारोबार कर रहा था. इस एक साल में सोने का भाव 15046 रुपये चढ़कर आज 76556 रुपये में कारोबार कर रहा है.यानी दिनों दिन सोने का भाव आसमान छू रहा है.

आज ऐसा कोई नहीं होगा जो सोना खरीदने का सपना नहीं देख रहा होगा। लेकिन कमर तोड़ महंगाई के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे ही लोगों के लिए आज हम सस्ता सोना खरीदने का मौका लेकर आये हैं. इसके लिये इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े.
Today Gold Price : 24 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 76556 रुपये में कारोबार कर रहा है.वही 22 कैरेट सोना 70125 रुपये बिक रहा है. जबकि 18 कैरेट सोना 57417 रुपये में कारोबार कर रहा है. आम आदमी का सोना 14 कैरेट सोना आज 44785 रुपये में बिक रहा है. चमकीली चांदी आज प्रति किलो 90153 रुपये में बिक रही है.

Read More : VIDEO: 20 साल पुराने विवाद में नाक तक महिलाओं को जमीन में दबाया, हैवानियत की हदें पार; रीवा कांड की कहानी Today Gold Price 

moneycontrol के अनुसार राज्यवार कीमतों की सूची

दिल्ली 80510
पटना 80410
मुंबई 80360
लखनऊ 80510
कोलकाता 80360

आज सोना सर्वाधिक महंगा दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ और जयपुर में है.

वही Global Market में भी आज सोना गिरकर कारोबार कर रहा है. सोना 2.89 डॉलर गिरकर 2,664.73 डॉलर में कारोबार कर रहा है.जबकि चांदी 0.07 डॉलर घटकर 31.17 डॉलर में कारोबार कर रही है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?