रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती से हुई छेड़खानी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने छेड़खानी करने वाले युवक के चाचा को किडनैप किया और मारपीट करने के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरा मामला मंदिर हसौद थानाक्षेत्र के धमनी गांव का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कृष्णा यादव ने मामले की शिकायत की थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया, कि कुछ आरोपियों ने उसका किडनैप किया और मारपीट करने के बाद चाकू मारा है। पुलिस ने जांच के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी वली खान और सत्य प्रकाश डहरिया को पकड़ा। मामले में फरार चल रहे प्रमोद कुमार निषाद को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।