नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैच हो चुके हैं। दो मैचों के बाद सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच वहां होना है जहां ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है और भारत पिछले दौरे पर उसे यहां हरा चुका है। ये मैदान है ब्रिस्बेन का गाबा। गाबा में पिछली बार निर्णायक मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम की थी। इस बार भी गाबा की जंग आसान नहीं रहने वाली है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है और भारत सिर्फ एक मैच ही इस मैदान पर जीता है। सीरीज में बढ़त बनाने के लिए आतुर दोनों टीमें इस मुकाबले पर फोकस किए हुए हैं और फैंस भी इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फैंस को इसके लिए अपना समय बदलना पड़ेगा। ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के समय में बदलाव है। बताते हैं आपको इस मैच की पूरी डिटेल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 5:20 बजे होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच को स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है।