फर्जी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा: बिलासपुर में निजी अस्पतालों को डॉक्टरों की जानकारी भेजने का आदेश

बिलासपुर। जिले में फर्जी डॉक्टरों की नियुक्ति के मामलों को रोकने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग (सीएमएचओ) ने निजी अस्पतालों को डॉक्टरों का पूरा बायोडाटा सौंपने का निर्देश जारी किया है। अब तक करीब 80% यानी 240 निजी अस्पताल इस निर्देश का पालन कर चुके हैं, जबकि 20% अस्पतालों को जल्द से जल्द डाटा भेजने की चेतावनी दी गई है।

एमसीआई करेगी डॉक्टरों की वैरिफिकेशन

स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों से प्राप्त जानकारी के आधार पर डॉक्टरों की डिटेल प्रोफाइल तैयार की जा रही है, जिसे आगे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) को भेजा जाएगा। MCI के जरिए डॉक्टरों की डिग्री, रजिस्ट्रेशन और विशेषज्ञता की वैधता की जांच की जाएगी।

डॉ. प्रमोद तिवारी (सीएमएचओ बिलासपुर) का कहना है की “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर अस्पताल में केवल योग्य और प्रमाणित डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हों। जानकारी नहीं देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

अपोलो अस्पताल मामला बना आधार
यह फैसला उस वक्त लिया गया जब हाल ही में अपोलो अस्पताल में एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति का मामला सामने आया था। इस प्रकरण ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय हरकत में आया और निजी अस्पतालों से उनके डॉक्टरों की जानकारी मांगी गई।

चेतावनी: जानकारी नहीं देने पर होगी कार्रवाई

अब विभाग ने शेष 20% अस्पतालों को सप्ताहभर के भीतर डॉक्टरों का बायोडाटा और शैक्षणिक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर संस्थान के विरुद्ध जांच, जुर्माना और लाइसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

मुख्य बातें:

बिलासपुर के 300 निजी अस्पतालों में से 240 ने डॉक्टरों की जानकारी भेजी
शेष 60 अस्पतालों को जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश
एमसीआई करेगी सभी डॉक्टरों की प्रमाणिकता की जांच
अपोलो अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का मामला बना कार्रवाई की वजह
स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और सख्ती के निर्देश दिए

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई