प्रीमियम शराब दुकान में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, पार्टी और मोबाइल पर उड़ाए पैसे

बिलासपुर। तारबाहर थाना पुलिस ने प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान से चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने टिन शेड और फॉल्स सीलिंग तोड़कर दुकान में घुसकर करीब 97,800 रुपये की चोरी की थी।
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और मुखबिर की सूचना पर पुराना बस स्टैंड इलाके से तीनों चोरों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की रकम से उन्होंने दोस्तों के साथ पार्टी की और एक नया मोबाइल भी खरीदा।
पुलिस ने चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल जब्त कर लिया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
तारबाहर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से चोरी का यह मामला जल्द सुलझ गया और चोर सलाखों के पीछे पहुंच गए।





