रायपुर में सड़क सुरक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

रायपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा एशियन ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), छत्तीसगढ़ के सहयोग से यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसका समापन छत्तीसगढ़ के सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश ने इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, तेंदुआ, नवा रायपुर अटल नगर में किया।

सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा

इस कार्यशाला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने के लिए बेहतर प्रवर्तन, सड़क दुर्घटना डेटा रिकॉर्डिंग, विश्लेषण और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना (जांच) और रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों से अवगत कराया गया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सत्येंद्र गर्ग (पूर्व पुलिस महानिदेशक, अंडमान और विशेष आयुक्त, दिल्ली पुलिस), संजय शर्मा (अध्यक्ष, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी, सड़क सुरक्षा), और अनिल चिकारा (पूर्व उप परिवहन आयुक्त, नई दिल्ली) ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।

महत्वपूर्ण विषयों पर रोचक सत्र

प्रशिक्षण कार्यशाला में मोटर वाहन अधिनियम, केंद्रीय मोटर वाहन नियम, ऑटोमेटेड वाहन निरीक्षण, ई-चालान, मैकेनिकल क्रैश एनालिसिस, ड्राइविंग रेगुलेशन और पेनाल्टी जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए ट्रॉमा केयर, दुर्घटना त्रुटियों की जांच, सड़क सुरक्षा से जुड़े विधायी प्रावधानों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, वक्ताओं को सम्मान

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जबकि व्याख्यान देने वाले विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संजय शर्मा, अध्यक्ष (सड़क सुरक्षा, छत्तीसगढ़) ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह कार्यशाला सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई। विशेषज्ञों के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी बेहतर प्रवर्तन और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा सकेंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल