पुरे साल में सिर्फ 12 घंटे के लिए खुलता है ये मंदिर, शिवलिंग में होती है शक्ति की पुजा

कोंडागांव: चलिए आज आपको छत्तीसगढ़ के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं… जो पुरे साल में एक ही बार वो भी सिर्फ 12 घंटे के लिए खुलता है.. मैं बात कर रही हुं माता लिंगेश्वरी के मंदिर के बारे में..

जो कोंडागांव जिले में आलोर गांव में जंगलो के बीच एक गुफा के अंदर स्थित है… और इसके द्वार के सामने एक छोटा सा पत्थर रखा हुआ है… जिसे हटाने के बाद ही आप मंदिर के अंदर जा सकते हैं… वहीं ये मंदिर साल में सिर्फ एक बार 12 घंटे के लिए खुलता है.. और इस मंदिर में एक शिवलिंग मौजुद है.. जिसे देवी के रुप में पुजा जाता है.. इसे लेकर मान्यता है कि इस शिवलिंग में शिव और शक्ति दोनों ही समाहित है..

दरअसल छत्तीसगढ़ के जिस गांव में ये मंदिर बसा हुआ है वो एक नक्सल प्रभावित इलाका है. इसलिए यहां लोगों का ज्यादा आना-जाना नहीं होता.

यहां एक छोटा सा गांव अलोर है जो जंगलो के बीच बसा हुआ है. यहां गांव के किनारे पहाड़ों पर एक प्राकृतिक निर्माण है. और इस निर्माण के द्वार पर एक छोटा सा पत्थर रखा हुआ है. इसी पत्थर को हटाने के बाद ही आप मंदिर में एंट्री कर सकते हैं.

ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में अगर आप खीरा चढ़ाते हैं तो इससे आपकी मन की मुराद पूरी होगी। यही वजह है कि इस मंदिर के बाहर आपको कई सारे खीरे देखने को मिल जाएंगे। लोग न सिर्फ खीरा चढ़ाते हैं बल्कि प्रसाद के रूप में भी दिए गए खीरे को भी अपने घर ले जाते हैं। माना जाता है कि यहां खीरा चढाने से बच्चे का सुख प्राप्त होता है। जब इस मंदिर के कपाट खोले जाते हैं, तो लोगों इस बारे में बता दिया जाता है, साथ ही पुलिस प्रशासन की देख रेख में यहां दर्शन किए जाते हैं।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं