144 फिल्मों में पुलिस ऑफिसर बना ये अभिनेता, बना बॉलीवुड का सबसे टाइपकास्ट एक्टर

हिंदी सिनेमा में कई कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक ही तरह के किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाई। कोई खलनायक के रूप में फेमस हुआ, तो कोई पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दर्शकों का दिल जीतता रहा। इन्हीं में से एक नाम है अभिनेता जगदीश राज का, जिन्होंने अपने करियर में कुल 144 बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया।
जगदीश राज ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में 1939 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक ही रास्ता’ से की थी। शुरुआती दौर में वे साइड रोल्स में नजर आए, लेकिन पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई। दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में इतना पसंद किया कि फिल्म निर्माताओं ने कई दशकों तक उन्हें इसी तरह की भूमिकाएं दीं।
लंबे करियर में 144 फिल्मों में पुलिस ऑफिसर बनने का उनका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में दर्ज है। उन्हें बॉलीवुड का सबसे ज्यादा टाइपकास्ट अभिनेता भी कहा जाता है, क्योंकि आज तक कोई भी अभिनेता इतने बड़े पैमाने पर एक ही तरह की भूमिका निभाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।
जगदीश राज कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए, जिनमें मधुमती, कानून, काला बाजार, पासपोर्ट, धर्मपुत्र, बंबई का चोर, वक्त और भूत बंगला जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में उनका अंदाज़ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा।
जगदीश राज का 28 जुलाई 2013 को निधन हो गया, लेकिन उनका अनोखा रिकॉर्ड और उनकी यादगार भूमिकाएं आज भी बॉलीवुड के सुनहरे इतिहास का हिस्सा हैं।





