Bollywood की इन हसिनाओं ने बदला नाम, हिंदु नाम से कमाई शौहरत

मुंबई। अभिनेत्री तब्बू ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री का असली नाम तबस्सुम फातिमा हैं। तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने सन 1982 में “बाजार” फिल्म में एक छोटी सी भूमिका से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी पहली प्रमुख फिल्म “हम नौजवान” थी, जो सन 1985 में रिलीज हुई थी। उनकी पहली प्रमुख फिल्म “हम नौजवान” थी, जिसमें उन्होंने देव आनंद के साथ काम किया था. यह फिल्म सन 1985 में रिलीज हुई थी। उन्होंने सन 1991 में “कुली नंबर 1” में वेंकटेश के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में “पहला पहला प्यार” और “विजयपथ” जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
अब हम बात करते हैं मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय की। रीना रॉय 80 के दशक में अपनी अदाकारी से बहुतों को प्रभावित किया उन्होंने कई हीट फ़िल्में दी हैं। रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है। बता दें रीना रॉय का नाम पहले रूपा राय रखा गया था, जिसे उनकी पहली फिल्म ज़रूरत के निर्माता ने बदलकर “रीना रॉय” कर दिया। उन्होंने बीआर इशारा की ज़रूरत में सन 1972 के साथ एक किशोरी के रूप में अपनी फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की, लेकिन सन 1973 में जैसे को तैसा और सन 1975 में रोमांस-एक्शन फ़िल्म ज़ख़्मी से उन्हें व्यापक सार्वजनिक पहचान मिली। रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी सन 1957 को मुंबई में हुआ था।
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। “ट्रेजरी क्वीन” के नाम से मशहूर अभिनेत्री को भारत की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। उनकी अदाकारी और खूबसूरती की आज भी लोग तारीफ़ करते हैं। अभिनेत्री का असली नाम मीना कुमारी नहीं बल्कि महजबीं बानो हैं। अपने 33 साल के कॅरियर में उन्होंने 90 से ज्यादा फ़िल्में की है। अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त सन 1933 को हुआ था। उनकी पहली फिल्म “बेताब दिल” थी। जिसे सन 1946 में रिलीज किया गया था। वह भारतीय सिनेमा में अभिनेत्री , कवित्री होने के साथ ही बैकग्राउंड सिंगर भी थी । मीना कुमारी एक ऐसा नाम है जो की मशहूर भारतीय अभिनेत्रियों में से एक है। उनके पिता मुस्लिम थे , जिनका नाम अली बक्स और माता हिंदू थी, जिनका नाम प्रभावती टैगोर था, जिनका नाम शादी के बाद इकबाल बेगम हो गया।
मधुबाला के अभिनय कौशल और सुंदरता की प्रशंसा करते हुए आज भी लोग नहीं थकते। उन्होंने भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान दिया है। वह अपने दौर की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी। मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। हालांकि लंबे समय तक उनके प्रशंसक उन्हें नाम की वजह से हिन्दू ही समझते रहे। उनका जन्म 14 फ़रवरी सन 1933 को दिल्ली में हुआ था। नौ साल की उम्र में उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और उनकी पहली फ़िल्म ‘बसंत’. थी। इस फ़िल्म की शूटिंग के बाद मुमताज़ दिल्ली वापस चली गईं। वही फिल्म महल से मधुबाला को राष्ट्रिय पहचान मिली।
अब हम बात करते हैं संजू बाबा यानी की संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की, जिसका नाम भी इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। संजय दत्त से शादी करने से पहले वह फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख हैं। अभिनेत्री मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई सन 1978 को मुंबई में हुआ था। मान्यता नाम तो फिल्मीं दुनिया में मिला, इनका असली नाम दिलनवाज शेख है। मान्यता आज संजय दत्त प्रोडक्शन्स की सीईओ हैं, लेकिन उन्हें प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में आइटम नंबर के लिए जाना जाता है। मान्यता दत्त दुबई से फिल्म इंडस्ट्री में भाग्य आजमाने मुंबई आई थीं. यहां कुछ छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उन्हें असली पहचान प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ के आइटम सॉन्ग से मिली। इस आइटम सॉन्ग के बाद तो मान्यता को फिल्में मिलने लगीं, लेकिन किसी बड़ी फिल्मों मे काम करने का मौका नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
मान्यता की जिंदगी में असल बदलाव तब आया जब दिग्गज एक्टर और राजनेता सुनील दत्त और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस के बेटे संजय दत्त से मुलाकात हुई. संजय की जिंदगी में यूं तो कई लड़कियां आईं लेकिन मान्यता ने उन्हें तब सहारा दिया जब वह एकदम अकेले थे। ऐसे में इन अभिनेत्रियों के नामों ने फ़िल्मी जगत में खूब मान सम्मान और शोहरत के साथ ही अपना एक अलग मुकाम हासिल किया। इन अभिनेत्रियों के बारे में हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और वीडियो को लाइक और शेयर करें, ताकि फिल्म जगत से जुड़ी तमाम अपडेट हम आपको दे सकें।





