आईपीएल 2025: ये 5 दिग्गज खिलाड़ी ले सकते हैं इस सीजन के बाद संन्यास

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी पूरी हो गई है. सभी को अब 22 मार्च का इंतजार है, क्योंकि इस तारीख से 18वें सीजन का आगाज होगा. इस बार जहां कई युवा खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे वहीं 5 ऐसे सीनियर प्लेयर हैं, जो पिछले कई सालों से इस लीग का मजबूत स्तंभ रहे हैं. उम्र को देखते हुए यह दिग्गज अपना आखिरी सीजन खेलकर इस लीग से संन्यास ले सकते हैं. खास बात ये है कि इन खिलाड़ियों की लिस्ट में 2 भारतीयों का नाम भी शामिल है.

IPL 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं यह 5 दिग्गज
एमएस धोनी (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 43 साल हो गई है. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब दिलाए हैं. इस बार वो बतौर अनकैप्ड प्लेयर नजर आएंगे. धोनी की को देखते हुए यह सीजन उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन माना जा रहा है. अब तक खेले 264 मैचों में उनके नाम 5243 रन दर्ज हैं.

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis)
40 साल के फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे. वो सीजन सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में शुमार हैं. अब तक खेले गए 145 मैचों में उनके नाम 4571 रन दर्ज हैं. यह ओपनर क्रीज पर आते ही बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. इस बार दिल्ली को उनके काफी उम्मीदें हैं.

कर्ण शर्मा (Karn Sharma)
कर्ण शर्मा की उम्र और हालिया फॉर्म को देखते हुए यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इस सीनियर प्लेयर ने 2009 में डेब्यू किया था और अब तक 84 मैचों में 76 विकेट निकाले हैं. इस बार कर्म मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्हें 50 फ्रेंचाइजी ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा है. उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है.

मोईन अली (Moeen ali)
बाएं हाथ के सीनियर प्लेयर मोईन अली इस लीग में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावशाली रहे हैं. हालांकि, उम्र के कारण यह उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है. उन्हें केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है. 37 साल के इस क्रिकेटर के नाम आईपीएल में 67 मैचों में 1162 रन और 35 विकेट दर्ज हैं.

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
इशांत शर्मा आईपीएल के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं. हालांकि, उनकी उम्र और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है. इस बार ये तेज गेंदबाज गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. जिसकी कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. 36 साल के इशांत ने 2008 से लेकर 2024 तक 110 मैचों में 92 विकेट निकाले हैं. इस बार उन पर सबकी नजर रहने वाली है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए