अटल श्रीवास्तव के निष्कासन पर होगी जांच, कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंचेगी बिलासपुर

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव के निष्कासन की अनुशंसा की जांच के लिए धनेन्द्र साहू की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंचेगी. जी हां, बिलासपुर में कांग्रेस के भीतर बढ़ती गुटबाजी और विवादों के बीच आज विधायक अटल श्रीवास्तव के निष्कासन की अनुशंसा की जांच के लिए धनेन्द्र साहू की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहुंचेगी।
यह कमेटी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और निष्कासित नेताओं से अलग-अलग चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी लेगी। विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा जिलाध्यक्ष को चपरासी कहे जाने का मामला तूल पकड़ चुका है, जिससे कांग्रेस के भीतर आपसी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। इस मुद्दे पर पार्टी नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी जारी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अंतिम निर्णय लेगी, जिससे यह तय होगा कि अटल श्रीवास्तव कांग्रेस में बने रहेंगे या पार्टी से बाहर कर दिए जाएंगे.





