बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की “कुली” और “वॉर 2” का होगा महासंग्राम

मुंबई। सिनेमा प्रेमियों के लिए अगस्त साल 2025 एक धमाकेदार महीना साबित होने वाला है। सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट सामने आ गई है, और यह बॉक्स ऑफिस पर तीन अन्य बड़ी फिल्मों के साथ भिड़ंत के लिए तैयार है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन इसकी राह आसान नहीं होगी।

 

फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने इंस्टाग्राम पर ‘कुली’ का नया ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर किया है। इसमें रजनीकांत सीटी बजाते हुए अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, “देवा आ रहा है, कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में।” यह पोस्टर फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर रहा है। वहीं इस फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस काफी उत्साहित हैं।

 

‘कुली’ की रिलीज के साथ ही 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी सिनेमाघरों में उतरेगी। 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का यह सीक्वल पहले ही चर्चा में है। दोनों फिल्मों के बीच बॉलीवुड और साउथ के दर्शकों को बांटने की जंग छिड़ सकती है, जो बॉक्स ऑफिस पर एक रोमांचक मुकाबला पेश करेगी। दोनों ही फिल्मों के एक साथ रिलीज को लेकर सिनेमाघरों में महासंग्राम होने की संभावनाएं बनी हुई हैं।

 

एक तरफ जहां साउथ के सुपस्टार रजनीकांत भारतीयों में काफी लोकप्रिय हैं, तो वहीं जूनियर एनटीआर ने भी फिल्म “RRR” के बाद देश-दुनिया में अपनी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। ऐसे में 14 अगस्त को रजनीकांत और जूनियर एनटीआर सिनेमाघरों में एक-दूसरे अपोजिट नजर आएंगे, जो किसी बड़े मुकाबले से कम नहीं होगा। फिलहाल दोनों ही फिल्मों के निर्माता रिलीज का तारीख का इन्तजार कर रहें हैं।

 

कुली के शानदार कलाकारों में कन्नड़ स्टार उपेन्द्र, तेलुगु सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन, मलयालम के सौबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन शामिल हैं। फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने किया है। वही फिल्म “वॉर 2” में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण यशराज स्पाई यूनिवर्स ने किया है। बता दें कि यश राज की पिछली फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वही उन्हें “वॉर 2” से भी काफी उम्मीदें हैं।

 

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को दो अन्य बड़ी फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं। काजल अग्रवाल की ‘द इंडिया स्टोरी’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल्स’ भी दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगी। चार बड़ी फिल्मों का यह क्लैश बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई का माहौल बना सकता है, लेकिन स्क्रीन शेयरिंग और दर्शकों का बंटवारा भी चुनौती बन सकता है।

 

 

रजनीकांत की ‘कुली’ जहां तमिल सिनेमा का दम दिखाएगी, वहीं ‘वॉर 2’ बॉलीवुड और तेलुगु फैंस को लुभाएगी। दूसरी ओर, ‘द इंडिया स्टोरी’ और ‘द दिल्ली फाइल्स’ अपनी कहानी और देशभक्ति के तड़के से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की कोशिश करेंगी। अगस्त का यह लंबा वीकेंड सिनेमा के लिए सुनहरा मौका लेकर आ रहा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है। फिलहाल भारतीय फैंस किस सुपरस्टार को ज्यादा पसंद करते हैं, ये तो 14 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती