अपराधछत्तीसगढ

Theft in officer’s house: औषधि निरीक्षक के घर चोरों का धावा, जेवर और नगदी समेत लाखों ले उड़े चोर

Theft in officer’s house (बिलासपुर) : आपराधिक तत्व एक बार फिर से चोरी की घटना को तेजी से अंजाम दे रहे हैं। खासतौर पर वह रात्रि कालीन समय में सूने घरों को निशाना बनाते हैं। जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर खासी चिंता है। इसी कड़ी में गुरुवार को देवरी खुर्द के मंगल विहार फेस टू में एक सूने मकान में लाखों रुपए की चोरी की घटना सामने आई है।

दरअसल मंगल विहार फेस टू में रहने वाले रत्नेश बारगाह मुंगेली में औषधि निरीक्षक है। मंगलवार को वह अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए सरकंडा के शादी भवन गए हुए थे। गुरुवार की सुबह जब वह अपने घर लौटे तो उन्होंने घर के अंदर सामान को बिखरा पाया। और नगद सहित सोने और चांदी गायब थे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी जिसके बाद तोरवा थाना के जवान मौके पर पहुंचे और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे।

इस दौरान सीसीटीवी फुटेज एक संदिग्ध हाथों में थैला लिए और मुंह में कपड़े बंधे हुए जाता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसे क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज को कंगाल कर इसकी तलाश शुरू कर दी है। तो वही डॉग्स कार्ड और फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं, ताकि चोर का पता लगाया जा सके पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है जिसमें मोहल्ले के ही पीछे मौजूद स्लम एरिया से अपराधी के होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद अब पुलिस किसी दिशा में जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर