किसान आंदोलन: प्रदर्शनकारियों का तीसरा दल आज दिल्ली करेगा कूच, कई राज्यों का इंटरनेट हुआ बंद

दिल्ली। अपनी मांग पूरी कराने के लिए किसानों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है। पंजाब के किसानों का दिल्ली मार्च देखते हुए अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। इंटरनेट पर यह रोक 14 तारीख से 17 दिसंबर तक रहेगी। हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों का यह प्रदर्शन 307वें दिन में प्रवेश कर गया है। 

पंढेर ने मांगा समर्थन

पंढेर ने कहा कि किसानों के इस प्रदर्शन का पूरे देश का समर्थन है लेकिन प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री इसके बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। वे इस प्रदर्शन से दूरी बना रहे हैं। सरकारी एजेंसियां चाहती हैं कि किसानों का यह मोर्चा अपने आंदोलन में सफल न हो। वह सभी से किसानों के इस प्रदर्शन का समर्थन करने की अपील करते हैं। 

‘किसान संगठनों को सरकार ने विभाजित किया’

टिकैत ने कहा कि केंद्र को किसानों की ताकत दिखानी होगी और इसके लिए दिल्ली को पिछले आंदोलन की तरह सीमाओं पर नहीं बल्कि केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) से राष्ट्रीय राजधानी को घेरना होगा।उन्होंने कहा, “जब दिल्ली को घेरा जाएगा तो यह केएमपी से होगा। यह कब और कैसे होगा, यह हम देखेंगे।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र की नीति है कि उसके एजेंडे के अनुरूप किसान संगठनों को विभाजित किया है। 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई