निकाय चुनाव के दिन राजधानी रायपुर में 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस पहनकर आए थे डकैत

रायपुर। रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई। करीब 20 मिनट में 5 डकैतों ने घर में घुसकर 60 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अनुपम नगर, शंकर नगर इलाके की है। सफेद रिट्ज कार में आए 4 पुरुष और 1 महिला डकैतों ने आर्मी ड्रेस पहन रखी थी। घर में घुसते ही बुजुर्गों पर पिस्टल तान दी और धमकी देकर 71 वर्षीय प्रेम वेल्लू, 67 वर्षीय रजनी वेल्लू और 70 वर्षीय मनोहर वेल्लू को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

दोपहर दो बजे की वारदात

पुलिस के अनुसार डकैत दोपहर 2 बजकर 47 मिनट पर सफेद रिट्ज कार से डकैत पहुंचे। 2 पुरुष आर्मी ड्रेस में थे, 2 अन्य काले-सफेद कपड़ों में। एक महिला भी शामिल थी, जिसने चेहरा ढक रखा था। घर के अंदर घुसते ही डकैतों ने कहा – “हम पुलिस से आए हैं।

घर वालाें को संदेह हुआ, लेकिन वो जब तक मदद मांगते, तब तक आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया। आरोपियों ने घर की अलमारी में रखा 60 लाख रुपए लूटा और फरार हो गए।  घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और उनका रूट पता किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई