ठेकेदार ने खुदकुशी के पहले थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत, पुलिस खोज रही पेन ड्राइव और लैपटॉप…
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर निवासी प्रतीक सैम्युल उर्फ सैम के सुसाइड का मामला उलझ रहा है। कमरे से पेन ड्राइव, लेपटॉप और टैबलेट गायब हैं। सुसाइड नोट में पेन ड्राइव में अहम सबूत होने का जिक्र किया गया है। प्रतीक ने अलग-अलग तारीख में खम्हारडीह और टिकरापारा थाने शिकायत की थी।
शिकायत के आधार पर प्रतीक द्वारा लेनदेन की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। टिकरापारा थाना में फरवरी 2023 में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसमें भी आईपीएस की पत्नी का नाम है। खुदकुशी के मामले में खम्हारडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट को भेजा गया है। जिनके नाम उसमें लिखे गए हैं उनसे जल्द ही पूछताछ हो सकती है।
पुलिस विभाग में कंस्ट्रक्शन का ठेका लेने वाले 35 वर्षीय प्रतीक ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। कमरे से आठ अलग-अलग लोगों के नाम से सुसाइड नोट लिखा है। मृतक ने जिन लोगों के नाम से सुसाइड नोट लिखा है उनमें जो प्रतिक को प्रताड़ित करते थे, उनका भी नाम शामिल है।
पुलिस ने फैना काटकर दे दिया था
खम्हारडीह थाना में प्रतीक ने मोनिका के नाम से लिखित में शिकायत कराई थी। शिकायत में उल्लेख किया कि मोनिका उससे पूर्व में रुपये लेती थी, जिसे वह वापस भी कर देती थी। एक समय के बाद पैसा नहीं देने पर प्रतीक ने मोनिका पर प्रताड़ित करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत को पुलिस हस्तक्षेप योग्य मामला नहीं मानते हुए प्रतीक को 155 का फैना काटकर दे दिया गया था।
ठेका दिलाने के एवज में पैसे लेने का आरोप
प्रतीक ने पिछले वर्ष 17 फरवरी 2023 को पल्लवी के खिलाफ पुलिस विभाग में ठेका दिलाने के एवज में पैसे लेने के आरोप लगाया था। ठेका नहीं मिलने पर पैसा मांगने पर घर में गुंडे भेज धमकाने और मारपीट करने के प्रतीक ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
जिम में हुई थी मुलाकात, फिर बढ़ी दोस्ती
प्रतीक ने जिनका नाम सुसाइड नोट और शिकायत में लिखा है उनमें से कुछ से तेलीबांधा िस्थत एक जिम में मुलाकात हुई थी। दोस्ती बढ़ी तो प्रतीक ने अपनी कंपनी के बारे में बताया। इसके बाद प्रतीक को काम दिलाने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार काम दिलाने के बहाने ये सभी कमीशन लेते थे। काम दिलाने के नाम पर उससे पैसे भी लिए गए।