तंत्र क्रिया कर दफनाया शव, कब्र को खोदते ही आने लगी बदबू, फिर कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस को आ गई इस फिल्म की याद ?

मध्य प्रदेश की मैहर पुलिस के साथ जन्माष्टमी के दिन एक अनोखी घटना घटित हो गई, जिसने दृश्यम फिल्म की याद दिला दी। दसअसल, जिले के अमरपाटन थाना के मौहरिया लालन गांव में पुलिस को तंत्र-मंत्र के बाद शव दफनाने की सूचना मिली। सूचना पर अमरपाटन पुलिस और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट टीम के साथ गांव पहुंचे और कब्र की खुदाई शुरू की गई।

थोड़ी सी खुदाई के बाद कब्र  से गंध आने लगी। इससे पुलिस टीम का शक और गहरा गया, गंध के कारण उन्होंने रुमाल से मुंह ढक लिया। लेकिन, कुछ देर जो सामने था वह देखकर सभी लोग हैरान रह गए।  ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कब्र में जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता दफन था। जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों को दृश्यम फिल्म का चर्चित सीन याद आ गया।

कब्र के पास मिठाई के डिब्बे और अगरबत्ती होने से लोगों को हुआ शक 
जानकारी के अनुसारा गांव में कब्र के पास मिठाई का डिब्बा, पूजा-पाठ की सामग्री और जली हुई अगरबत्ती देखकर लोगों को शक हुआ कि अज्ञात लोगों ने तांत्रिक क्रिया के बाद किसी इंसान का शव दफना दिया है। सूचना पर थाना प्रभारी अमरपाटन केपी त्रिपाठी और तहसीलदार आरडी साकेत मौके पर पहुंचे। मौके की जांच पड़ताल से लगा कि यहां कोई तांत्रिक क्रिया हुई है। जिसके बाद तहसीलदार ने कब्र को खोदने की अनुमति दी। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद जब कब्र खोदी गई तो उसमें से कुत्ते का शव निकला।

तीन दिन पहले हुई थी कुत्ते की मौत
थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि कब्र में पालतू कुत्ते का शव मिला था। उसके मालिक ने बताया कि तीन दिन पहले उसके कुत्ते की मौत हो गई थी। शव को खुले में फेंकने के बजाय उसने दफना दिया गया था। हालांकि, जन्मअष्टमी के दिन इस तरह की अफवाह उड़ने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…