एनटीपीसी सीपत में ट्रेन के हॉपर से युवक का शव बरामद, फैली सनसनी

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के एनटीपीसी सीपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कोयला खाली करने के दौरान एक युवक का शव ट्रेन के हॉपर से बरामद हुआ। यह घटना शुक्रवार को तब घटी जब दीपका से कोयला लेकर आई ट्रेन को एनटीपीसी परिसर में खाली किया जा रहा था।
कोयला खाली करते समय हुआ शव का खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब मजदूर ट्रेन के कॉपर-2 ट्रैक पर कोयला खाली कर रहे थे, तभी एक हॉपर में युवक का शव नजर आया। घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी प्रशासन ने तत्काल सीपत पुलिस को जानकारी दी।
मृतक की पहचान और प्रारंभिक जांच
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि मृतक की पहचान कल्याण दास, निवासी ग्राम मरकाडीह थाना अकलतरा, के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका मनोस्थिति संतुलन ठीक नहीं था।
|
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
थाना प्रभारी का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिससे किसी तरह की चूक या हादसे की आशंका को खारिज या स्पष्ट किया जा सके।





