श्रीनगर में आतंकी हमला: छत्तीसगढ़ के 75 पर्यटक होटल में सुरक्षित, सरकार ला रही वापस

पहलगाम:22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वहां मौजूद सभी टूरिस्टों को रोक दिया गया है। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

छत्तीसगढ़ से घूमने गए 75 पर्यटक, जिनमें रायपुर के 65 और भिलाई के 10 लोग शामिल हैं, फिलहाल श्रीनगर के एक होटल में भारी सुरक्षा के बीच सुरक्षित ठहराए गए हैं।

मंगलवार को ये सभी पर्यटक पहलगाम पहुंचे थे, तभी दोपहर में बैसरन घाटी में हमला हो गया। हमला उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में लोग वहां घूमने आए थे।

इस दर्दनाक घटना में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटकों की जान गई है। साथ ही नेपाल और UAE के एक-एक विदेशी पर्यटक और दो स्थानीय लोग भी मारे गए हैं।

कश्मीर में बढ़ते टूरिज्म को देखते हुए छत्तीसगढ़ से भी कई लोग वहां गए थे। अब राज्य सरकार इन सभी लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है।

फिलहाल सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और सरकार की निगरानी में हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं