युवक का आतंक: तलवार लेकर घर में घुसा, देवी-देवताओं की तस्वीरें फेंकी

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – तिफरा इलाके में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने तलवार लेकर एक परिवार के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोपी ने न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई, बल्कि विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। अब सिरगिट्टी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फरीद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का पूरा विवरण:
रविवार तड़के लगभग सुबह 3:45 बजे, मोहल्ले का युवक फरीद खान तलवार लेकर जबरन एक घर में घुस आया। उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और घर के पूजा स्थल में रखी देवी-देवताओं की तस्वीरों को अपमानजनक तरीके से फेंक दिया।
जब पीड़िता का बेटा श्री तिवारी दरवाजा खोलकर बाहर आया, तो फरीद ने उसे और उसकी बहन को तलवार दिखाकर धमकाया। इसके बाद आरोपी ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
मांगने लगा हर महीने पैसा, फिर की मारपीट
आरोपी ने परिवार को धमकी दी कि अगर उन्हें इस घर में रहना है, तो हर महीने उसे पैसे देने होंगे।
जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो अश्लील गालियां दीं और तलवार से बेटे पर हमला करने की कोशिश की।
बीच-बचाव करने पर महिला के पति को भी पीटा गया।
पहले भी फैला चुका है दहशत
पीड़िता के अनुसार, फरीद खान पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। मोहल्ले के लोग उससे डरे हुए हैं, और उसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रखा है।
पुलिस की कार्रवाई: फरीद खान गिरफ्तार
सिरगिट्टी पुलिस को जब इस घटना की जानकारी दी गई, तो उन्होंने बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।