शहर में बढ़ा कुत्तों का आतंक, राहगीरों पर कर रहे हमला

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से कुत्तों के आतंक का मामला सामने आया है, जहां बिलासपुर शहर के शनिचरी बाजार क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक रात होते ही बढ़ जाता है। यहां कुत्ते झुंड में घूमते हैं, और रात में कुत्ते राह चलते लोगों और दोपहिया वाहन चालकों पर हमला करने लगते हैं। इसके अलावा कई स्थानों से कुत्तों के काटने और पीछा करने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है..
वहीं रात के समय काम से लौटने वाली महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से खतरनाक बनी हुई है। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि लोग सुरक्षित माहौल में आवाजाही कर सकें।





