ईरान-इज़राइल के बीच तनाव चरम पर, तेल अवीव से लेकर तेहरान तक तबाही का मंजर

तेहरान/तेल अवीव
ईरान-इज़राइल
ईरान और इज़राइल के बीच चल रहा विवाद अब सीधे सैन्य टकराव में बदल चुका है। टकराव के दूसरे दिन भी हमले जारी हैं और हालात बेहद गंभीर और अस्थिर हो चुके हैं।
ईरान में 24 घंटे के भीतर 138 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में ईरान में 138 लोगों की जान जा चुकी है।
शुक्रवार रात 10:30 बजे, इज़राइल ने दूसरी बार ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए।
फाइटर जेट्स से हुए इन हमलों में 60 लोगों की मौत और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे हुए पहले हमले में 78 ईरानी नागरिकों की मौत हुई थी।
इनमें 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से अधिक ईरानी सैन्य कमांडर शामिल थे।
ईरान का पलटवार, इज़राइल पर 150 मिसाइलें दागी
हमलों के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने इज़राइल पर जवाबी हमला किया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में आकर गिरीं।
इस हमले में 3 लोगों की मौत और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।ईरान का दावा है कि एक मिसाइल इज़राइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी है,
हालांकि अभी तक इज़राइल ने इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
मौजूदा हालात को देखते हुए इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कोसुरक्षित ठिकाने पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
तेल अवीव, हैफ़ा और यरुशलम सहित कई शहरों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।
आगे क्या? – टकराव रोकने में विफल हो रही कूटनीति
संयुक्त राष्ट्र समेत कई वैश्विक शक्तियाँ दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील कर चुकी हैं,लेकिन ज़मीनी हालात इसके एकदम विपरीत दिशा में जाते दिखाई दे रहे हैं।
संभावित युद्ध की आशंका के बीच क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।





