बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव का हमला, लोगों का 65% आरक्षण खा गए प्रधानमंत्री

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सियासी गर्मी चरम पर पहुंच गई है। राज्य की 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता आज विभिन्न जिलों में जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं।

इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री लोगों का 65% आरक्षण खा गए हैं। हमारी 17 महीने की सरकार में जो आरक्षण दिया गया था, उसकी चर्चा कोई नहीं करता। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार और गुजरात को आखिर क्या दिया?” तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और 11 नवंबर को इसका फैसला जनता के वोट से होगा।

चुनाव के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ एनडीए विकास और स्थिरता के नाम पर वोट मांग रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई और आरक्षण जैसे मुद्दों को भुना रहा है। तेजस्वी यादव लगातार केंद्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं।

इधर, जमुई में राजद उम्मीदवार शमशाद आलम पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बिना अनुमति के जुलूस निकाला और नारेबाजी की, जिसके बाद प्रशासन ने FIR दर्ज की है। वहीं, जीतनराम मांझी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “उनके लोग पहले डकैत रहे हैं।” बिहार में अब सियासी संग्राम निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और 11 नवंबर को जनता तय करेगी कि सत्ता में कौन लौटेगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई