पेंड्रा: स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गांव में आक्रोश

पेंड्रा: मरवाही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बंशीताल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक विजय राय पर आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है।

छात्राओं ने बताया कि शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूता था (बैड टच करता था)। उन्होंने इसकी शिकायत पहले अपनी क्लास टीचर और हॉस्टल अधीक्षिका से की, लेकिन इन दोनों ने यह बात स्कूल के उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुंचाई। जब बात परिजनों तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मरवाही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक विजय राय को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धारा 74, पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(c) और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 10 के तहत केस दर्ज किया है।

घटना के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है और लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई