टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के वित्तीय परिणाम जारी, TCS के रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम जारी कर दिया है। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 1.7% से घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 12,434 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह आंकड़ा विश्लेषकों के अनुमान 12,650 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है।

बता दें कि, TCS के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का रेवेन्यू 5.3% बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 61,237 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी ने हर शेयर पर 30 रुपये डिविडेंट देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड कंपनी की सालाना बोर्ड बैठक में मंजूर हुआ है। चौथी तिमाही में कंपनी ने 24.2% का ऑपरेटिंग मार्जिन और 19.0% का नेट मार्जिन दर्ज किया।

TCS के सीईओ और एमडी के. क्रिथिवासन ने कहा कि कंपनी का रेवेन्यू 30 बिलियन डॉलर को पार कर गया है और लगातार दूसरी तिमाही के लिए मजबूत ऑर्डर बुक प्राप्त की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि एआई और डिजिटल इनोवेशन में TCS की खासियत, ग्राहक संबंध और वैश्विक पैमाने पर काम करने की क्षमता कंपनी को मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों के बावजूद अपने ग्राहकों के लिए मजबूत समर्थन प्रदान करती है।

आज गुरूवार को महावीर जयंती के कारण बाजार बंद है, लेकिन शुक्रवार को TCS के शेयर बाजार में फोकस में रह सकते हैं। बुधवार को TCS के शेयर में लगभग 2% की गिरावट आई थी और वह 3,239 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
जानिए! क्या गन्ने का जूस पीने से बढ़ता ब्लड शुगर विवादों में केंद्र के 10 कानून, सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
जानिए! क्या गन्ने का जूस पीने से बढ़ता ब्लड शुगर विवादों में केंद्र के 10 कानून, सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?