नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

बिलासपुर के लिंगियाडीह श्यामनगर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 24 साल की नवविवाहिता सुलोचनी देवांगन की घर में फांसी पर लटकी लाश मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुलोचनी की शादी ढाई साल पहले अंकित देवांगन से हुई थी। उनकी एक 14 महीने की बेटी भी है।
परिजनों के अनुसार, सुलोचनी रोज की तरह घर का काम निपटाकर अपने कमरे में गई थी। जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां वह फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला दर्ज किया है।
हालांकि, मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुलोचनी की मां स्वेता देवांगन का कहना है कि शादी के बाद से ही बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे परेशान किया और अब इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।
परिजनों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। उनका कहना है कि सुलोचनी अपनी बेटी को छोड़कर जान नहीं दे सकती थी। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि क्या सुलोचनी को इंसाफ मिलेगा या यह मामला भी दबा दिया जाएगा।





