अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स को हो सकती है ढेर सारी परेशानियां

नई दिल्ली। 9 महीने स्पेस में बिताने के बाद आखिराकार सुनीता विलियम्स, पृथ्वी पर लौट आई है… जिससे वो बेहद खुश भी हैं… लेकिन क्या आप जानते हैं.. पृथ्वी पर दुबारा एक सामान्य जीवन जीना… उनके लिए इतना भी आसान नहीं होने वाला है.. उन्हें काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है…
दरअसल कोई अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौटता है तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि लंबे वक्त तक स्पेस में रहने पर उनका शरीर अंतरिक्ष के जीवन का आदी हो जाता है…. जिसके चलते चाय पीते हुए कप छोड़ देना, चलते चलते गिर पड़ना और फोन पर बात करते हुए उसे हवा में छोड़ देना जैसी समस्याएं आती हैं… इसकी वजह है गुरुत्वाकर्षण… असल में स्पेस में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है, जिसकी वजह से अंतरिक्ष यात्रियों को इसकी आदत हो जाती है.. वहीं सुनीता विलियम्स भी अंतरिक्ष से लौटी हैं.. तो उन्हें भी, हो सकता है कि इस तरह की समस्या हो…
गुरुत्वाकर्षण में लौटने पर सुनीता विलियम्स को भी इन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि दिमाग यहां के माहौल में ढलने और उसी हिसाब से कमांड देने में वक्त ले सकता है.
सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें बताया गया है कि अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटने के बाद भी माइक्रोग्रैविटी की आदतें नहीं छोड़ पाते हैं. इस वीडियो को Black Hole नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो में एस्ट्रोनॉट को स्पीच देते वक्त अचानक गिरते हुए दिखाया गया है. क्योंकि उसने अचानक अपने पांव पर पूरा भार छोड़ दिया जैसा वो अक्सर स्पेस में किया करते थे.





