वैलेंटाइन डे के दिन दो प्रेमियों ने की आत्महत्या, जांच में पुलिस..

बिलासपुर। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी यानी प्यार के इजहार का दिन, इस दिन प्रेमी और प्रेमिका बहुत ही खुश नजर आते है। लेकिन बिलासपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो सब को चौका देगी। इसी दिन दो प्रेमी ने रेल लाइन से कट कर अपनी जान दे दी हालांकि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन इन्होंने यह दर्शा दिया कि प्यार भेजो साथ जीने और मरने की कसम खाई जाती है उसे इन्होंने पूरा कर दिया।
दरअसल चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा रेल लाइन पर आवासपारा सिरगिट्टी के रहने वाले सोमनाथ यादव और एक युवती किसी शादी में शामिल होने पर सदा गए थे इसी दौरान इन्होंने परसदा रेल लाइन के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली ।
जांच में पुलिस
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या का खुलासा अभी नहीं हो पाया है पुलिस उनके परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है जिसके बाद मामला स्पष्ट होगा जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया है।





