Strong Room Inspection: कलेक्टर-एसपी ने किया स्ट्रॉंग रूम की जांच

बलरामपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, एसडीएम बलरामपुर अमित श्रीवास्तव, एसडीएम रामानुजगंज देवेन्द्र प्रधान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से हुआ है। मतदान के दौरान केंद्रों में उत्साहपूर्ण माहौल था, जिसमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी ने अपनी भागीदारी निभाई। मतदान के बाद मशीनों को सुरक्षित स्ट्रॉग रूम पहुंचा दिया गया है। स्ट्रॉग रूम में मशीनों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विशेष टीम को तैनात किया है। मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से हो रही है। अधीनस्थ अधिकारियों को कलेक्टर-एसपी ने अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है।





