सुशासन तिहार में उठ रहे अजीबो-गरीब डिमांड, शादी कराने और वित्त मंत्री को हटाने की कर रहे मांग

रायपुर। मैं 46 साल का हो गया हुं मेरी शादी करवाओ… वित्त मंत्री को हटाओ, नौकरी दिलवाओ… ससुराल जाना है बाईक दो… ऐसे- ऐसे डिमांड्स आ रहे हैं… छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार.. जिनके आवेदन देख अब अधिकारी भी माथा पकड़ने लगे हैं…

दरअसल छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को उनकी समस्याओं के आवेदन मंगाए जा रहे हैं.. अब इन आवेदनों में कोई शादी की डिमांड कर रहा तो कोई वित्त मंत्री को हटाने की मांग कर रहा है…इसी बीच सरगुजा के एक संविदा कर्मचारी ने भी आवेदन लगाया और महिला बाल विकास से कहा कि मैं 46 साल का हो चुका हूं… दरअसल, आवेदन देने वाले संविदाकर्मी का नाम मनोज टोप्पो है, जो अंबिकापुर ब्लॉक के भफौली का निवासी है। वह एक स्कूल में स्वीपर के पद पर पदस्थ है। सरकारी नौकरी होने के बाद भी उसकी शादी नहीं लग रही है, जिससे मनोज परेशान है।

मनोज टोप्पो ने बताया कि, जब वो छोटा था, तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। वे 3 भाई और एक बहन हैं, जिनमें से 2 भाई और बहन की शादी हो गई है। मनोज अपनी मां और 2 भतीजों के साथ रहता है। भाई और मां उसके शादी के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे ध्यान देते तो पहले ही शादी हो जाती।

मनोज ने बताया कि वह अकेले रहता है, तो उसे अच्छा नहीं लगता, इसलिए भतीजों को अपने घर में साथ रखता है। शायद सरकार सुन ले और शादी करा दे, इसलिए आवेदन दिया है। सरकार से शादी कराने को लेकर उम्मीद है।

वहीं एक ने तो सीधा वित्त मंत्री को हटाने की डिमांड कर दी और कहा कि विधानसभा चुनाव में 57 हजार शिक्षक की कमी पूरी करने और लोकसभा चुनाव में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई थी.. लेकिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इन फाइलों को रोक दिया है…  इसलिए वित्त मंत्री को हटाया जाए…

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां