State GST Raid: बिलासपुर समेत कई जिलों में बड़े कोयला कारोबारियों पर स्टेट जीएसटी का छापा,

शनिवार की सुबह से अचानक बिलासपुर जिले में बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी (SGST) विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है, जो लगातार जारी है।(State GST Raid) मिली जानकारी के अनुसार SGST की 10 से अधिक टीमों ने कोल कारोबारी विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा से जुड़े कोल वाशरी, कार्यालयों और अन्य परिसरों पर दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान विनोद जैन की महावीर कोल वाशरी, प्रवीण जैन के फील ग्रुप तथा प्रशांत जैन के पारस पावर ग्रुप से संबंधित कई ठिकानों की गहन जांच की जा रही है।

कोयला कारोबार में वित्तीय अनियमितताओं की जांच, कोल वाशरी और दफ्तरों में दस्तावेज खंगाल रही SGST टीम
ये ठिकाने केवल बिलासपुर जिले तक सीमित नहीं हैं, बल्कि रायगढ़, बलौदा बाजार सहित अन्य जिलों में भी फैले हुए हैं। (State GST Raid) बताया जा रहा है कि कोयला कारोबार से जुड़े लेन-देन में वित्तीय अनियमितताओं की सूचनाएं मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। SGST की टीमें मौके पर मौजूद रहकर डिजिटल और भौतिक (फिजिकल) रिकॉर्ड, फाइनेंशियल दस्तावेज और स्टॉक से संबंधित कागजातों की बारीकी से जांच कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले समय में जांच का दायरा और बढ़ सकता है…..





