ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन पर लगा यौन उत्पीड़न का सिंगर ने लगाया आरोप

मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन के चाचा लोकप्रिय कंपोजर राजेश रोशन पर यौन उत्पीड़न का आरोप महिला सिंगर ने लगाया है। बंगाली गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती ने ये आरोप अपने दिए एक इंटरव्यू के दौरान लगाया है।  गायिका ने कहा कि यह घटना सालों पहले मुंबई में रोशन के घर पर हुई थी। वो काम के लिए रोशन के घर गई थी और उनका निर्देशक ने यौन शोषण किया। 

सांताक्रूज वाले घर में बुलाया था रोशन ने 

लग्नजिता बोलीं, “जब मैं मुंबई में रहती थी तो उन्होंने मुझे अपने सांताक्रूज स्थित घर में मिलने के लिए बुलाया था। यह एक आलीशान जगह थी, जिसे काफी अच्छी तरह से सजाया गया था। मैं वहां पहुंची और बैठ गई। वह मेरे बगल में बैठ गए। मैंने कई विज्ञापन जिंगल गाए। मेज पर एक आईपैड था। उन्होंने मुझसे अपना कुछ काम दिखाने के लिए कहा। जैसे ही मैं आईपैड ब्राउज किया, मैंने देखा कि वह मेरी तरफ बढ़ रहे हैं। 

गायिका ने आगे कहा, “मैंने इस पर गौर कर लिया था, लेकिन तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसी समय बिना किसी देरी के रोशन ने अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया। मैंने उससे ज्यादा कुछ नहीं कहा। मैं बस उठी और वहां से बाहर चली गई। मैंने इस पर ज्यादा हंगामा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनकी गलती थी, मेरी गलती नहीं।  

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार