जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद रायपुर के दिनेश मिरानिया को सिंधी समाज ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर |

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया की शहादत ने पूरे छत्तीसगढ़ को गहरे शोक में डुबो दिया है।
उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार शाम को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से राजधानी के नेताजी चौक, कटोरा तालाब में मौन सभा और मोमबत्ती जलाकर नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कायरता की निंदा, शहादत को सलाम
इस आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, जिनमें छत्तीसगढ़ के दिनेश मिरानिया भी शामिल थे।
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने इस दौरान कहा:

“यह हमला कायर आतंकियों की मानसिकता को दर्शाता है। निर्दोषों पर वार मानवता पर हमला है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। हम शहीद दिनेश मिरानिया के बलिदान को सैल्यूट करते हैं।”

समाज का भावनात्मक जुटान
इस श्रद्धांजलि सभा में समाज के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे, जिनमें पार्षद अमर गिदवानी, डॉ. एन.डी. गजवानी, सुनील कुकरेजा, नितिन कृष्णानी, तेजकुमार बजाज, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा, डॉ. गोपाल चावला, चंदर देवानी, महेश खिलनानी, आकाश बजाज, अनिल ज्योतसिंघानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

गुरुवार सुबह निकलेगी अंतिम यात्रा
शहीद दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार रात 9 बजे दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा।
उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे समता कॉलोनी स्थित निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकाली जाएगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन