रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हनुमान मंदिर से चांदी चोरी करने का मामला सामने आया है। मामला गिरौद गांव का है, जहां पानी की टंकी के पास स्थित मंदिर से हनुमान की मूर्ति के आंखों में लगी चांदी की धातु चोरी कर ली गई। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अभनपुर पुलिस से की है। वही इस मामले में अभनपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।