बिलासपुर में शिवसेना की महापौर प्रत्याशी रेवती यादव को मिल रहा जबरदस्त समर्थन..

बिलासपुर। बिलासपुर में नगर निगम महापौर के चुनाव में दिलचस्प मोड़ दिखाई दे रहा है। इस बार बिलासपुर की जनता का मन बदला हुआ नजर आ रहा है। हालांकि इसका परिणाम क्या आएगा अभी से कुछ भी कहना मुश्किल है मगर प्रत्याशी की माने तो यहां की जनता ने इस बार ठान लिया है कि न कमल न पंजा का निशान। इस बार बटन दबेगा तीर कमान। बिलासपुर नगर निगम की सशक्त महिला प्रत्याशी रेवती यादव जनता की पहली पसंद बन गयी है।

आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के लगभग 60 से अधिक वार्डो में सघन जन सम्पर्क करने पर लोगों की यह प्रतिक्रिया आयी है कि पार्टियो के द्वारा बड़े बड़े वायदे ,घोषणा पत्र,संकल्प पत्र जारी किए जाते है जिनका 5 से 7 दिन तक भयंकर प्रसार होता है लोग लोक लुभावन वायदों में फस जाती है और फिर जब वो वायदे पूरे नही हो पाते है तब जन मानस के पास पश्चताप के सिवाय हाथ मे कुछ नही होता किन्तु इस बार जनता के मन मे यह विचार है कि दोनों पार्टियों के लोगो को हमने जिताया है और पांच साल पछताया है अब हम तीसरा विकल्प चुनेंगे, पढ़ी लिखी योग्य प्रत्याशी रेवती यादव को अपना मत देंगे। मेरा वोट रेवती यादव को दूंगा कहते सुनते देखा जा सकता है।

जनता से मिलने पर रेवती यादव अपील करते हुए कहती कि एक अवसर मुझे देवे मैं आप लोगो के बीच से ही आप लोगो के दुख दर्द को जानती समझती हूं, बिलासपुर का सुदृढ़ विकास कैसे होगा इसकी चिंता मुझे है। मैं निगम के द्वारा बिजली,सड़क,पानी आदि आदि की व्यवस्था तो करूँगी ही साथ ही निगम को आर्थिक तंगी से बाहर लाने की पुरजोर कोशिश करूँगी। नगर निगम के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान,उनका नियमितीकरण,स्थायीकरण के साथ तमाम मुद्दों को पूर्ण करूँगी

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई