SHARE MARKET : भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, इंडसइंड बैंक में सबसे बड़ी रही गिरावट

नई दिल्ली: शुक्रवार, 28 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 198 अंक गिरकर 77,414 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 72 अंकों की गिरावट आई और यह 23,519 पर बंद हुआ। हालांकि, इस पूरे हफ्ते सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा है, जो एक सकारात्मक संकेत था, लेकिन शुक्रवार को बाजार में कमजोरी देखी गई।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी देखने को मिली, जबकि 19 में गिरावट रही। इंडसइंड बैंक में सबसे बड़ी गिरावट 3.5% रही, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, HUL और ICICI बैंक जैसे शेयरों में करीब 1% की तेजी रही। NSE के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट आई। सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 2.29% गिरा, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी में भी गिरावट दर्ज की गई।
बाजार वैल्यूएशन के लिहाज से इस हफ्ते देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू बढ़ी। इन कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू 88,086 करोड़ रुपये बढ़ा। प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC टॉप गेनर रहा, जिसकी मार्केट वैल्यू 44,934 करोड़ रुपये बढ़कर 13.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
HDFC के अलावा, SBI की वैल्यू 16,600 करोड़ रुपये बढ़कर 6.89 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा, TCS, ICICI बैंक और ITC की मार्केट वैल्यू भी बढ़ी है। TCS की वैल्यू 9,063 करोड़ रुपये, ICICI बैंक की 5,140 करोड़ रुपये और ITC की वैल्यू 5,033 करोड़ रुपये बढ़ी है।
इस सप्ताह भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन लंबी अवधि में कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों ने अच्छी वृद्धि की। जबकि बाजार में गिरावट देखी गई, इसके बावजूद प्रमुख कंपनियों की मार्केट वैल्यू में वृद्धि ने निवेशकों का विश्वास बनाए रखा है।