Share market : ट्रंप के टैरिफ का असर, बाजारों में दिखी भारी गिरावट

नई दिल्ली। ट्रंप के टैरिफ के ऐलान का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिला है। अधिकतर बाजारों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। भारत का शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। आज सोमवार को बाजार में गिरावट की लहर सी छा गई और निवेशकों के करीब 19 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 2% से ज्यादा टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 3% से अधिक गिरकर 22,161.60 अंक पर पहुंच गया। यह गिरावट इतनी तेज थी कि निवेशकों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ शेयरों में इस गिरावट का असर नहीं पड़ा और इनमें 21% तक की तेजी देखने को मिली।

टेसिल केमिकल्स एंड हाइड्रो पावर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। ये शेयर 20% बढ़कर 30.18 रुपये तक पहुंच गया। शुक्रवार को ये 25.15 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 39.70 और न्यूनतम स्तर 19.55 रुपये रहा है।

इस गिरावट के माहौल में भी कुछ शेयरों ने मजबूती दिखाई। इनमें सीमेंस लिमिटेड का शेयर 21% बढ़कर 3.162 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी अपने एनर्जी बिजनेस को अलग करके ‘सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड’ के रूप में एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित की है। इस कारण से निवेशकों का भरोसा इस पर बढ़ा है।

बाजार में भारी मंदी के बावजूद क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों ने भी दम दिखाया। ये शेयर 7% से ज्यादा की तेजी के साथ 64.58 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल महीने में 1:1 बोनस शेयर दिए थे, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयर 10% उछलकर 13.09 रुपये पर पहुंच गया। इस कंपनी ने पिछले साल अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा था। वहीं, जोस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 9% बढ़कर 565 रुपये तक पहुंच गए। एक महीने में इनके शेयरों में 50% से अधिक का उछाल आया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती