Share market : शेयर बाजार में गिरावट जारी, इस बैंक के शेयर में आया भूचाल

नई दिल्ली। एक दिन में 20%, सालभर में -55% टूटा, NIFTY-50 का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला ये शेयर निवेशकों के जी का जंजाल बन गया और चंद मिनटों में ही उन्हें कंगाल कर बैठा. प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक के शेयरों में आए ज़बरदस्त गिरावट ने घंटेभर में बैंक के मार्केट कैप को 16000 करोड़ रुपये तक गिरा दिया. इंडसइंड बैंक के शेयर में पैसा लगाने वालों को बड़ा घाटा हुआ है. बैंक के स्टॉक -55% नीचे गिर चुका है और वो 1576 रुपये से गिरकर 720.35 रुपये पर पहुंच गया है. पर ट्रेड कर रहा है, जबकि एक समय यह ₹1,576 के उच्च स्तर पर था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक की मौजूदा स्थिति के कारण, इसके शेयर अब FY25 के अनुमानित बुक वैल्यू ₹825-850 प्रति शेयर से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच इंडसइंड बैंक के शेयर में भूचाल आया हुआ है. बैंक के शेयर 20% गिरकर लोअर सर्किट पर बंद हो गए हैं. इस बड़ी गिरावट से इंडसइंड बैंक की नेटवर्थ में 1600 से 2000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है और बैंक के शेयर 52 हफ्ते में निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस गिरावट के पीछे बैंक की ओर से सोमवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी है. बैंक की ओर से लोन लेने वाले कस्टमर का इंटरनल सर्वे किया है, जिसकी रिपोर्ट 10 मार्च को एक्सचेंज में फाइल किया है. बैंक की ओर से जानकारी दी गई कि एक आंतरिक समीक्षा में पता चला है कि दिसंबर 2024 तक बैंक की नेटवर्थ करीब 2.35% गिर सकती है. इस खबर के आने के बाद बैंक के शेयर भरभरा कर गिए गए.
बता दें कि ये सर्वे RBI के आदेश पर किया गया. आरबीआई के आदेश पर बैंक के अन्य परिसंपत्ति और अन्य लायबिलिटी अकाउंट की जांच की गई है. इस सर्वे में डिस्पीरियंस अकाउंट बैलेंस की पहचान की गई है. बैंक के ‘अन्य संपत्ति और अन्य देनदारियां’ खातों की जांच में खातों में गलतियां पाई गईं. रिपोर्ट में बताया गया कि दिसंबर 2024 तक बैंक की नेटवर्थ पर करीब 2.35% का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. बैंक ने आंतरिक निष्कर्षों की स्वतंत्र रूप से समीक्षा और पुष्टि करने के लिए एक प्रतिष्ठित बाहरी एजेंसी भी नियुक्त की है. इतना ही नहीं बैंक को लेकर आरबीआई ने भी एक फैसला सुनाया, जिसके मुताबिक केंद्रीय बैंक ने सीईओ सुमंत कथपालिया को एक साल का एक्सटेंशन दिया है. आरबीआई द्वारा ये एक्सटेंशन बैंक के बोर्ड की ओर से की गई 3 साल के कार्यकाल की सिफारिश से कम है. आरबीआई के फैसले के बाद कई रेटिंग एजेंसियों ने बैंक की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया.
बैंक के शेयर में सोमवार को भी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं मंगलवार को ये गिरावट बढ़कर 22 फीसदी तक पहुंच गई. मंगलवार सुबह 10.32 बजे तक इंडसइंड बैंक का शेयर 22.50 फीसदी गिरकर 697.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस गिरावट के बाद बैंक का मार्केट कैपिटल 54690 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.