बिलासपुर में गैंगवार का साया – आधी रात को पथराव और आगजनी, इलाके में फैली दहशत

बिलासपुर। शहर के टिकरापारा इलाके में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुए पथराव, मारपीट और आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। यह हमला दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा बताया जा रहा है। घटना में तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और कई लोगों में डर का माहौल है।

सूत्रों के मुताबिक, गणेश नगर चुचुहियापारा के प्रियांशु बक्सेल, गुलशन अटलेश्वर और आदर्श मिरी कामलीवाले बाबा के उर्स से लौट रहे थे। जैसे ही वे मन्नू चौक के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे करीब 35-40 युवकों ने हथियारों से लैस होकर इन पर हमला कर दिया। जान बचाकर भागे युवकों की बाइक और स्कूटी को हमलावरों ने सड़क पर फेंककर जला दिया।

घटना की शिकायत पीड़ित आदर्श मिरी ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस सिर्फ 3-4 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने की बात कह रही है, जिससे लोगों में नाराज़गी है। पीड़ितों का आरोप है कि यह विवाद पिछले 3-4 महीनों से चल रहा है और हर हफ्ते मारपीट की घटनाएं हो रही हैं।

इस पूरे मामले में एक चर्चित भाजपा नेता का नाम भी सामने आ रहा है, जिससे पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह गैंगवार मर्डर जैसी किसी बड़ी वारदात में बदल सकती है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए